Manoj Jha On Reservation: राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा (Manoj Jha RJD) ने आरक्षण का दायरा 70 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की है। मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि आज वक्त आ गया है कि हम अपनी ही सरकार और केंद्र की सरकार से मांग करें कि आरक्षण (Reservation) के दायरे को बढ़ाया जाए। (Manoj Jha On Reservation) सांसद ने कहा कि आरक्षण के दायरे को बढ़ाने में अब किसी प्रकार की संवैधानिक अड़चन भी नहीं है। लेकिन इसी बीच सांसद ने फिलिस्तीन और हमास (Israel Hamas War) के बारे में भी क्या कुछ कहा, सुनिए.