(RJD) नेता मनोज झा(Manoj Jha) ने बीजेपी(BJP) पर जमकर निशाना साधा। मनोज झा कहते हैं, सत्तर साल में इतने गंदे काम आपके (जेपी नड्डा) जमाने में नहीं हुए। लगभग हर विपक्षी शासित राज्य में इस प्रस्ताव को पारित कराना होता है क्योंकि राज्यपाल संविधान के संरक्षक नहीं होते, वे भाजपा के चुनावी हित के संरक्षक होते हैं। एक माफिया को खत्म करने के लिए अगर पूरा प्रदेश माफिया बन जाए तो चिंता की बात है। इस देश का इतिहास 2014 से शुरू नहीं होता, इससे पहले भी इस देश की सेना का एक इतिहास है। हमारे 40 जवान शहीद हुए हैं, वहां अब तक i
… और पढ़ें