Ram Mandir: राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) को लेकर चल रहे सियासी बयानों का सिलसिला तेज़ हो गया है. राजद सांसद (RJD Leader) मनोज झा (Manoj Kumar Jha) ने भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा और कहा, “मेरे और भगवान राम (Lord Ram) के बीच सीधा संबंध है। गांधीजी मंदिर जाने से भगवान राम (bhagwan ram) के भक्त नहीं बन गए, वो धारणा उनके अंदर थी और इसीलिए वो स्वर्ग गए और ‘हे राम’ कहकर गए…”