भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद किया। इसके साथ ही उन्होंने गायिका से जुड़े कई किस्से शेयर करते हुए यह भी बताया कि वह लता दीदी के कौन-से गाने को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लता मंगेशकर की भी जयंती है। इसके आगे उन्होंने कहा, “भारतीय संस्कृति और संगीत में रूचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वह सब कुछ है, जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। उन्होंने देशभक्ति के जो गीत गाए, उन गीतों ने लोगों को बहुत प्रेरित किया।”