Manmohan Singh Last Rites: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर विवाद हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी को पत्र लिखकर अंतिम संस्कार वहीं करने का निवेदन किया, जहां स्मारक बन सके। इस पर गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात कहा, ‘अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट चुना गया है। पूर्व पीएम का स्मारक दिल्ली में बनेगा। इसके लिए उचित जगह तलाशी जाएगी और ट्रस्ट बनेगा। प्रक्रिया में समय लगेगा।’ कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि डॉ. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर चाहती थीं कि अंतिम संस्कार वहीं हो जहां स्मारक बनाया जा सके। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- सरकार पूर्व पीएम का स्मारक बनाने के लिए जमीन तक नहीं तलाश पाई। ये देश के पहले सिख पीएम का अपमान है। जगह की कमी की बात आने पर प्रियंका गांधी ने डॉ. सिंह का स्मारक शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी का स्मारक) या वीरभूमि (राजीव गांधी का स्मारक) के पास बनाने का सुझाव दिया।