Rahul gandhi manipur: जहां एक तरफ कांग्रेस(congress) के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र(keisham meghachandra) के अनुसार, राहुल गांधी(rahul gandhi) मोइरांग के लिए रवाना हो रहे हैं। वह सभी प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और राहत शिविरों का दौरा करेंगे। उसके बाद, वह इंफाल(imphal) वापस आएंगे। वहीं तमिलनाडु के राज्यपाल पर बरसे कांग्रेस नेता, मनीष तिवारी(manish tiwari) उन्होंने मणिपुर हिंसा(manipur hinsa) से लेकर देश के मुद्दों पर सरकार को घेरा….