कथित शराब आबकारी नीति(liquor policy) मामले में दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट(delhi avenue court) ने मनीष सिसोदिया(manish Sisodia) को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड(cbi remand) में भेजने का आदेश दिया है। सीबीआई(CBI) ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया(manish Sisodia) को पांच दिन की रिमांड पर देने की अपील की थी। सीबीआई कोर्ट(CBI Court) ने कहा है कि मनीष सिसोदिया(manish sisodia) जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।