Manish Sisodia Bail: Sisodia की कस्टडी सोमवार तक बढ़ाई गई, 10 मार्च को जमानत पर सुनवाई

Manish Sisodia Bail Hearing Live News: सीबीआई(CBI) को मिली पांच दिन की रिमांड शनिवार(Demand Saturday) को खत्म होने को है। आज सीबीआई सिसोदिया(CBI Sisodia) को राउज एवेन्यू अदालत में पेश करेगी। सीबीआई(CBI) मुख्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम। मनीष सिसोदिया(manish Sisodia) की पेशी को लेकर सीबीआई मुख्यालय(cbi office) के बाहर दिल्ली पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया

ने सीबीआई के कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इस पर अदालत ने उनसे कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय जाना चाहिए था, जिसके बाद सिसोदिया ने अपना आवेदन वापस ले लिया और कहा कि वह निचली अदालत में जाएंगे.

और पढ़ें