Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप(youtuber manish kashyap) की मुसीबतें इन दिनों कम होती नहीं दिख रही है… फेक न्यूज फैलाने के मामले(fake news case) में पहले ही उन पर NSA के तहत मामला चल रहा है…इस बीच उन्होंने बिहार पुलिस(bihar police) के हिरासत में मीडिया से बातचीत कर विवाद खड़ा कर दिया है… इस मामले में बिहार सरकार(bihar government) ने कार्रवाई करते हुए…सहायक अवर निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है… तो वहीं मनीष कश्यप(manish kashyap) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला(manish kashyap case)…और क्यों कार्रवाई हुई है पुलिस वालों के खिलाफ…
