Manipur news: वीडियो सामने आने के बाद से केंद्र से लेकर विपक्षी दलों(opposition parties) के प्रमुख नेताओं की ओर से इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. कांग्रेस(congress) समेत दूसरे विपक्षी दलों(opposition unity) ने इस मामले में सत्तारूढ़ दल बीजेपी(bjp) को घेरने की कोशिश की है.वहीं, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी(smriti irani) ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह(cm n biren singh) से बात की है और दोषियों(manipur violence reason) को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
