Manipur Violence: मणिपुर(manipur) में पिछले कुछ समय से हिंसा(manipur danga) की घटनाएं लगातार हो रही है… पिछले दिनों अमित शाह(amit shah) ने मणिपुर का दौरा किया था… जिसके बाद लगा था कि मणिपुर शांत(manipur curfew) हो जाएगा… लेकिन इस बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है… कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया… जिसमें एक सात साल के बच्चे, उसकी मां और एक रिश्तेदार की मौत हो गई है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में मणिपुर(manipur current situation) की स्थिति के बारें में और क्यों हुई है ऐसी घटना…