Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में बीती रात हिंसक प्रदर्शन हुआ है… मशाल के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे थे…शांति की मांग को लेकर बड़ी संख्या लोगों ने गवर्नर हाउस को घेरने की कोशिश की…इस दौरान जब सुरक्षाबलों ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो… बवाल बढ़ गया… महिलाओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है… उन्होंने कहा है कि … सरकार को हमारे इतिहास, कुकी और मैतई समुदाय के बारे में जानने की जरूरत है… इस दौरान महिलाओं ने क्या कुछ कहा है सुनिए…