Manipur News: राज्य में 3 मई से घातक छिटपुट हिंसा देखी गई है। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि आयोग को अभी तक उनका अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। छात्र संगठन ने कहा, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए जहां राज्य में लगातार हिंसा हो रही है, हिंसा से प्रेरित विस्थापित छात्रों को उनकी पसंद के अन्य विश्वविद्यालयों में स्थानांतरित करना उनकी शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत प्राथमिकता है। अन्यथा, उनका करियर और भविष्य हमेशा के लिए पटरी से उतर सकता है।”
Manipur News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां. प्रधानमंत्री मोदी(pm narendra modI) ने रोजगार मेले के तहत आज 70 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स को जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बांटे.मणिपुर(manipur Violence)) में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले(manipur case) में 5वें आरोपी को गिरफ्तार(manipur accused arrested)कर लिया गया है. इससे पहले गिरफ्तार 4 आरोपियों को 11 दिन की पुलिस(manipur police) कस्टडी में भेज दिया गया है.
