Manipur Viral Video: मणिपुर में फैली थी ये अफवाह, 4 May को आखिर क्या हुआ?| Fake News Manipur Shocker

Manipur News: सूत्रों ने गुरुवार को इंडिया टुडे को बताया कि बलात्कार(manipur accused) की फर्जी खबर के कारण भीड़ ने 4 मई को मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं(manipur two ladies news) को नग्न कर परेड कराई। 4 मई का एक वीडियो बुधवार को वायरल(manipur viral video news) हुआ, जिसमें मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाते(manipur woman paraded) और उनके साथ छेड़छाड़ करते देखा जा

सकता है। यह भयावह घटना(manipur incident) बहुसंख्यक मैतेई और आदिवासी कुकी(kuki) के बीच हिंसक झड़पों के ठीक एक दिन बाद हुई। बुधवार देर रात उस घटना का वीडियो(manipur viral video 2023 ) सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मुख्य अपराधी समेत चार लोगों को गिरफ्तार (manipur accused arrested)कर लिया. और मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

और पढ़ें