Manipur News: पुलवामा हमले की जांच करने वाले IPS ऑफिसर की मणिपुर में तैनाती, क्या अब होगी शांति?

Manipur News: मणिपुर (Manipur) पिछले करीब 150 दिनों से अशांत है… वहां जातीय हिंसा इस कदर भड़की है कि करीब इस हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है… और अब भी वहां हिंसा जारी है… पिछले दिनों दो छात्रों की मौत के बाद एक बार फिर वहां हिंसा की आग सुलग उठी है… इस बीच एक बार फिर मणिपुर की एन बीरेन सरकार (N Biren Singh)

और केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर विपक्ष हमलावर हो गया है… ऐसे में केंद्र सरकार ने देश के बेस्ट आईपीएस अफसरों (IPS Officers) को वहां तैनात करने के आदेश दिए है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन हैं वो आईपीएस ऑफिसर जिनके हाथों में अब होगी मणिपुर की कमान.

और पढ़ें