CM Ashok Gehlot on manipur: मणिपुर हिंसा(manipur violence) को लेकर सीएम अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) ने पीएम मोदी(pm modi) पर हमला बोला| राजस्थान(rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) ने कहा कि मुझे अफसोस है मणिपुर(manipur news) जल रहा है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़(chhattisgarh)के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, उससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई हैं। मोदी तो विदेश जाते रहे हैं। लेकिन वे मणिपुर(manipur viral video) नहीं गए।
