Bimol Akoijam on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर 2025 को मणिपुर का दौरा करेंगे। यह 2023 में राज्य में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच भड़की जातीय हिंसा के बाद उनकी पहली यात्रा होगी, जब राष्ट्रपति शासन तक लगाना पड़ा था। दौरे के दौरान पीएम चूराचांदपुर (कुकी बहुल इलाका) और इम्फाल (मैतेई बहुल राजधानी) में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिनकी कुल लागत 8,500 करोड़ रुपये है। चूराचांदपुर के पीस ग्राउंड पर 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का फाउंडेशन स्टोन रखा जाएगा, जबकि इम्फाल से 1,200 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स का उद्घाटन होगा।ऐसे में सुनिए कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोइजाम की ख़ास बातचीत जनसत्ता संवाददाता नीता शर्मा के साथ