Manipur CM Audio Tapes: CM N Biren Singh की बढ़ीं मुश्किलें, 9 BJP विधायकों ने की CM बीरेन सिंह हटाने की मांग

Manipur Violence: कुल 10 विधायकों ने सीएम एन बीरेन सिंह की भूमिका को लेकर जांच की मांग की है, इसमें सात विधायक बीजेपी के भी शामिल हैं। मणिपुर में मैतेई बनाम कुकी समाज का संघर्ष चल रहा है। खुद मुख्यमंत्री मैतेई समुदाय से आते हैं, ऐसे में विपक्ष द्वारा लगातार उन पर आरोप लगा है कुकी समाज के खिलाफ जो हिंसा हुई है, उसे सीएम का समर्थन मिला। इसी वजह

से कुल 10 विधायकों ने सीएम एन बीरेन सिंह की भूमिका को लेकर जांच की मांग की है, इसमें सात विधायक बीजेपी के भी शामिल हैं। अपने तर्कों को मजबूती देने के लिए विरोध करें विधायकों ने यहां तक कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह खुद सीएम को फटकार लगा चुके हैं। जिस तरह से आम जनता के खिलाफ बम का इस्तेमाल हुआ, उस बात से शाह खासा नाराज थे। देखिये वीडियो और जानिए क्या पुरा मामला क्या है…

और पढ़ें