Mangal Gochar 2022: वृषभ राशि में पहुंचे वक्री मंगल, आपकी राशि पर अगले 5 महीनों तक रह सकता है असर

मंगल वक्री चाल से चलते हुए वृष राशि में गोचर कर चुके हैं। अब इस राशि में मंगल 5 महीने तक रहेंगे। ऐसे में सभी राशियों पर अगले 5 महीने तक मंगल प्रभावित करेंगे। मंगल का गोचर कुछ राशियों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी जबकि कुछ राशियों को फिलहाल, सतर्क रहने की जरूरत होगी। तो आइए जानते हैं अगले पांच महीने मेष से मीन तक किस राशि पर कैसा रहेगा मंगल का प्रभाव।