Maneka Gandhi vs Iskcon: ISKCON के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर वृजेंद्र नंदन दास(vrajendra nandan das) ने बीजेपी नेता मेनका गांधी(maneka gandhi) के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें इस्कॉन(iskon news) पर गायों को कसाइयों को बेचने की बात कही गई थी. वृजेंद्र नंदन दास((vrajendra nandan das) ने इन सभी बयानों को आधारहीन बताया और मेनका गांधी(maneka gandhi) के बयान की निंदा की. वृजेंद्र नंदन दास ने कहा कि, ISKCON में सभी गायों की प्रेम से सेवा और देखभाल की जाती है. दास बोले कि मेनका गांधी(maneka gandhi news) का बयान झूठा है और उसका कोई भी आधार नहीं है.