Kangana Ranaut Thappad LIVE: कंगना रनौत थप्पड़ (kangana ranaut slap) विवाद में कांग्रेस (congress) के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। कांग्रेस (congress) नेता अलका लांबा (alka lamba) ने कहा कि एक बेटी की मां को अपमानित किया, ऐसा नहीं करना चाहिए था, पर किया। तो वहीं सुखजिंदर सिंह रंधावा (sukhwinder singh randhawa) ने कहा कि कंगना (kangana ranaut) ने जो कहा वो गलत था। फिलहाल इस मामले (kangana ranaut case) में सीआईएसएफ कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गय है और मामले में जांच जारी है। इसी बीच देश के किसान भी अब कंगना (kangana ranaut) के समर्थन में आ चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसान आज शाम कुलविंदर कौर (kulwinder kaur) के लिए आंदोलन भी करने वाले हैं।