पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने बुधवार को कहा कि नेशनल टेलीविजन पर हर रोज होने वाली डिबेट्स (TV Debates) बीजेपी के इशारे पर होती हैं। सीएम ने गृह मंत्री (Amit Shah) के कार्यालय पर ममता बनर्जी सरकार (Mamata Sarkar) को “बदनाम” करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। ममता ने आगे कहा कि नकली वैक्सीन घोटाले (Fake Vaccine Scam) के खिलाफ राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।