ममता बनर्जी का विमान कम ईंधन के साथ 30 मिनट तक आकाश में उड़ता रहा; पार्टी ने बताया साज़िश, इंडिगो ने दी सफाई

[jwplayer qFc1hWln]

पटना से कोलकाता आ रहे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विमान को बुधवार शाम आधे घंटे तक आकाश में चक्कर लगाना पड़ा। जिस कारण विमान का ईंधन खत्म होने की कगार पर पहुंच गया। समय पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग होने से बड़ी विमान दुर्घटना टल गई। जिस विमान में ममता बनर्जी सवार थी वह इंडिगो का विमान था। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह ममता बनर्जी की हत्या की साज़िश थी। वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि विमान की सामान्य लैंडिंग हुई थी, एयर ट्रैफिक की वजह से फ्लाइट को होल्ड किया गया था। इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से कहा गया कि एटीसी कंट्रोलर को गलतफहमी हुई थी। किसी भी स्टेज पर कप्तान ने आपातकाल या ईंधन की कमी की घोषणा नहीं की, लैंडिंग के बाद भी प्लेन में न्यूनतम मात्रा से ज़्यादा ईंधन था। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फिरहद हकीम ने कहा कि पायलट ने कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर घोषणा की कि विमान पांच मिनट के अंदर लैंड हो जाएगा लेकिन विमान को आधे घंटे बाद लैंड करवाया गया। उन्होंने कहा कि ममता की जान को खतरा हो सकता था, यह एक साजिश थी। एविएशन मिनिस्टर अशोक गजापति राजू ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं इसके बाद इस मामले की जांच को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। विपक्ष ने इस मामले में जांच की मांग की और कहा कि सदन में रिपोर्ट रखी जानी चाहिए।

और पढ़ें