UP Election 2022: बंगाल सीएम ममता बनर्जी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चुनावी रैली को संबोधित किया….वाराणसी में पिछले दिनों बीजेपी सपोर्टर्स ने उनका विरोध किया….इस दौरान उन निशाना साधते हुए कहा कि… मेरे साथ गुंडई मत करो… मैं डरने वाली नहीं हूं…मैने बहुत कुछ देखा है… बीजेपी हार के डर से यह सब कर रही है…