Mamata Banerjee Birthday: ममता का CAA और मणिपुर पर वो भाषण जो हुआ वायरल!

Mamata Banerjee Comedy: शुक्रवार सुबह टीएमसी (tmc) नेता एसके शाहजहां के यहां छापेमारी करने पहुंची ईडी (ed team) की टीम पर ग्रामीणों की भीड़ ने हमला (ed team attack) कर दिया. लेकिन इन सबके बीच आज ममता बनर्जी का जन्मदिन (mamata banerjee birthday) भी है, कोलकाता के धर्मतला चौराहे पर जिस कम्युनिस्ट सरकार की पुलिस ने कभी ममता (mamata banerjee) को लाठियों से पीटा था, उसी सरकार को बंगाल (west

bengal) की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया तो पूरा कर ही दम लिया. इस वीडियो में देखिये कैसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) पर बीते साल काफी कुछ कहा, जिससे मणिपुर हो या wrestlers protest, CAA के खिलाफ आह्वान देना हो या Pegasus उनके भाषणों ने वायरल (mamata banerjee speech) किया इस विपक्षी नेता को!

और पढ़ें