Mali Military Mutiny: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में विद्रोही सैनिकों ने तख्तापलट करके देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता (Ibrahim Boubacar Keita) और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को बंधक बना लिया। इसके बाद राष्ट्रपति इब्राहिम ने अपने पद से हटने का ऐलान कर दिया। इधर, सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Sushant Case Supreme Court) आज सुबह 11 बजे फैसला सुनाएगा।