Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा प्रमुख (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सामने वो तमाम चुनौतियां आ खड़ी हुई हैं, जिन्हें अब तक नेताजी (Neta Ji) ने दबाये रखा था। पहला समाजवादी पार्टी को एक जुट बनाए रखने की चुनौती, दूसरी अपर्णा यादव (Aprana Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बगावती रवैये के बीच यादव परिवार में एकता बनाए रखने की चुनौती और तीसरा मुलायम के परम्परागत सीट मैनपुरी (Mainpuri) की विरासत संभालने की चुनौती।
