Cash for Query Case: कैश फॉर क्वाइरी मामले में टीएमसी सांसद (TMC MP) महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) संसद की आचरण कमेटी (Ethics Committee ) के सामने पेश तो हुईं, मगर बाहर आते ही हंगामा बरपा दिया। महुआ ने एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) पर ही गंदे-गंदे सवाल पूछने के आरोप लगा दिये। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं वो तमाम सवाल, जिन्हें सुनकर महुआ हो गईं गुस्से से लाल…