Mahua Moitra Case: अपनी 500 पन्नों की मसौदा रिपोर्ट में, पैनल ने मोइत्रा (Mahua Moitra) को लोकसभा (Lok Sabha) से निष्कासित करने की सिफारिश की है। पैनल ने कथित तौर पर कहा कि सांसद की हरकतें “अत्यधिक आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक” हैं। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी के नेता दानिश अली, कांग्रेस के वी वैथिलिंगम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सांसद पीआर नटराजन (PR Natarajan) और जनता दल (यूनाइटेड) के गिरिधारी यादव (Giridhari Yadav) ने इसके खिलाफ अपने असहमति नोट प्रस्तुत किए। देखिये वीडियो….