Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (tmc congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra) को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में लोकसभा (lok sabha) की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक (sandeep pathak) ने कहा कि जिस तरीके से महुआ मोइत्रा (mahua moitra) को निष्कासित किया है, पूरी जो प्रक्रिया है उस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है. जो भी व्यक्ति केंद्र सरकार के खिलाफ प्रखर होकर आवाज उठाता है, उनको किसी न किसी प्रकार से षड्यंत्र करके फंसा लेते हैं.