Mahua Moitra Expelled: कैश फॉर क्वेरी मामले (cash for query case) में टीएमसी (tmc) नेता महुआ मोइत्रा (mahua moitra) को लोकसभा (lok sabha) से निष्कासित कर दिया गया है। उनके लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि इस मामले (cash for query) में वे लगातार खुद को निर्दोष बता रही थीं। इस मामले में सियासत भी तेज चल रही है, एक तरफ बीजेपी (bjp) ने इसे गलत काम की सजा बताया है तो ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने भी इसे लोकतंत्र की हत्या के रूप में देखा है। लेकिन इस पूरे विवाद (mahua moitra case) के कुछ ऐसे पहलू हैं जिन्हें समझना जरूरी है।