Mahua Moitra Expelled: लोकसभा (lok sabha) के एजेंडे में यह रिपोर्ट पहले चार दिसंबर की लिस्ट में थी, लेकिन इसे पेश नहीं किया जा सका। संसदीय एथिक्स कमेटी (parliament ethics committee) ने टीएमसी (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra) से जुड़े ‘कैश फार क्वेरी’ मामले (cash for query case) में लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। यह रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद में हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से लोकसभा (lok sabha live) को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द (Mahua Moitra suspend) करने की सिफारिश की गई थी। दो बजे सदन (parliament session) शुरू होने पर करीब घंटे भर चर्चा के बाद सदन ने टीएमसी (tmc) सांसद महुआ मोइत्रा (mahua moitra parliament) की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश को ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद लोकसभा (lok sabha) अध्यक्ष ने इसका ऐलान कर दिया।