Maharashtra Jalgaon Violence: 31 दिसंबर की रात जब देश नए साल के स्वागत की तैयारियां कर रहा था… तब महाराष्ट्र के जलगांव में मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी और उनके परिवार को लेकर एक कार जलगांव के पलाढ़ी गांव से जा रही थी… रास्ते में कुछ लोग नए साल का जश्न मना रहे थे… मंत्री के ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया लेकिन साइड नहीं मिली… ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाता रहा… इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने गुस्से में आकर ड्राइवर के साथ गाली-गलौज करना शुरू की…गाड़ी में मंत्री गुलाबराव पाटिल की पत्नी होने के कारण कुछ शिवसैनिकों ने गाली-गलौज कर रहे युवकों पर गाड़ी चढ़ा दी.