CM Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री (CM
Devendra Fadnavis) पद की शपथ ली है। उनके साथ अजित पवार (Ajit Pawar) ने
छठवीं बार और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पहली बार उपमुख्यमंत्री के
तौर पर शपथ ली। फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार का पहला उद्देश्य जनहित के
कार्यों को गति देना होगा। महाराष्ट के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के
बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कौन सा
मंत्रालय किसके पास रहेगा, यह अंतिम चरण में है और उसका निर्णय हम तीनों
मिलकर करेंगे…हम पुराने मंत्रियों के काम का भी मूल्यांकन करेंगे और
उसके आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा…”
#maharashtrapolitics #maharashtracm #devendrafadnavis
#maharashtracmoath #eknathshinde