Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) (shiv sena ubt) प्रमुख उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा (maharashtra vidhan sabha) अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) ने लोकतंत्र की हत्या की है, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) का दरवाजा खटखटाएगी। “हम सुप्रीम कोर्ट (supreme court maharashtra case) से चुनाव से पहले इस मामले को निपटाने का अनुरोध करते हैं। हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि शिवसेना खत्म नहीं होगी। लोग शिंदे की सेना को स्वीकार नहीं करेंगे। आदेश पहले से तय था और जब स्पीकर और सीएम की मुलाकात हुई तो यह स्पष्ट हो गया।” उसने कहा। उद्धव (uddhav thackerey) ने आगे कहा कि स्पीकर ने भरत गोगावले को शिवसेना (shiv sena) का वैध सचेतक बताकर सुप्रीम कोर्ट का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी के संविधान पर निर्णय लेने वाला स्पीकर कौन होता है? अगर शिंदे सोचते हैं कि उन्होंने पारिवारिक शासन समाप्त कर दिया है। उनकी गुलामी शुरू हो गई है।” महाराष्ट्र की सियासत (maharashtra politics) में एक बड़ा निर्णय आ गया है। शिवसेना को उसका नया नेता मिल गया है। ये कोई और नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (eknath shinde) हैं। स्पीकार राहुल नार्वेकर के एक फैसले ने उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) की सियासत को सबसे बड़ी चोट दी है तो वहीं दूसरी तरप शिंदे को अपने सियासी करियर की सबसे बड़ी जीत मिली है। स्पीकर ने मान लिया है कि शिंदे गुट ही असल शिवसेना है। शिंदे की सीएम कुर्सी पर बने रहने की बात भी कर दी गई है। Uddhav Vs Eknath Shinde