Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा (maharashtra assembly) में आज शिवसेना विधायकों (shiv sena mla) की अयोग्यता मामले में फैसला (shiv sena mla disqualification hearing) सुनाया गया. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (rahul narvekar) द्वारा शिवसेना विधायकों (shiv sena mla case) की अयोग्यता मामले में दिए गए फैसले को शिवसेना (यूबीटी) (shivsena ubt) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी (priyanka chaturvedi) ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने पीएम मोदी (pm modi) और गृह मातृ अमित शाह (amit shah) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ” 2014 के बाद से इस देश में जो होता है जो मंजूर-ए-पीएम मोदी (pm modi) और अमित शाह (amit shah) होता है.”