Maharashtra Political Crisis: बीते दिनों महाराष्ट्र की राजनीति(maharashtra politics) में मानों भूचाल आ गया… जब अजित पवार(ajit pawar) ने शिंदे और बीजेपी सरकार(shinde bjp government) में डिप्टी सीएम(maharashtra deputy cm) पद की शपथ ले ली… उनके इस फैसले के बाद राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार(sharad pawar) के राजनीतिक समझ पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं… ऐसे में पवार ने सतारा(sharad pawar satara) में अपना शक्ति प्रदर्शन किया है…इस दौरान एनसीपी नेता अनिल देशमुख(anil deshmukh) ने क्या कुछ कहा है सुनिए….