Parbhani Violence: महाराष्ट्र के परभणी में बुधवार को हुई हिंसा (parbhani hinsa) के मामले में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह हिंसा तब शुरू हुई जब एक व्यक्ति ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर (dr bhim rao ambedkar) की प्रतिमा के सामने रखी संविधान की एक प्रतिकृति को तोड़ दिया। फिलहाल इलाके में शांति तो है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।अंबेडकर समर्थकों ने पहले इलाके में बंद का आह्वान किया। लेकिन यह बंद जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं शुरू हो गईं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि संविधान का अपमान करने वालों को फांसी दी जाए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।