Ajit Pawar vs Sharad Pawar: एनसीपी (NCP) पर फैसला करने के लिए चुनाव आयोग (ELection Commission) आज 6 अक्टूबर को इसकी सुनवाई करने वाला है. इससे पहले एनसीपी लीडर सोनिया दुहन (NCP Leader Sonia Duhan) ने कहा कि, ‘हम लोग ने सारे दस्तावेज EC को दिए हैं .1999 से पवार (Sharad Pawar) साहब एनसीपी के अध्यक्ष हैं. पिछले साल ही सभी लोगों ने एकमत होकर शरद पवार (Sharad Pawar) को दोबारा अध्यक्ष चुना. Enforcement Directorate (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार किया है.