Maharashtra News : इधर Kejriwal को मिली करारी हार, उधर Devendra Fadnavis पूरे नहीं कर पा रहे वादे !

Freebies Politics Delhi Maharashtra Budget: अब एक तरफ दिल्ली में रेवड़ियों का जलवा फीका पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) में महायुति (Mahayuti) के लिए नई चुनौतियां खड़ी हो चुकी हैं। दिल्ली चुनाव के जनादेश ने पूरे देश को कई बड़े संकेत दिए हैं। सबसे बड़ा संकेत तो यह रहा कि राजनीतिक दल सिर्फ रेवड़ियों के जरिए अब सत्ता में बरकरार नहीं रह सकते हैं। इससे ज्यादा जरूरी

अब यह है कि बुनियादी सुविधाएं दी जाएं, अच्छी सड़क-साफ पानी पर जोर दिया जाए। लेकिन क्योंकि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कई दूसरे मोर्चों पर फेल रहे, नतीजा यह रहा कि उन्हें अपनी सीट तो गंवानी ही पड़ी, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi PArty) भी सत्ता से बेदखल हो गई।

और पढ़ें