Maharashtra Election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को मुंबई की वर्ली सीट से शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उन्होंने रोड शो कर ताकत दिखाई। रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वर्ली की जनता मुझे प्यार और आशीर्वाद देगी। हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रहे हैं, ये तय है।’ महा विकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि ‘इस पर बात हो रही है, लेकिन अहम एकनाथ शिंदे और भाजपा को हराना है क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र को लूटा है।’