Mahakumbh Update: आज प्रयागराज पहुंच रहा है न्यायिक आयोग, मौनी अमावस्या के मौके पर..महाकुंभ में मची के बाद गठित न्यायिक आयोग..आज प्रयागराज पहुंच रहा है..तीन सदस्यीय जांच टीम भगदड़ की वजह..और परिस्थितियों का पता लगाने के साथ ही .. भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा ना हो इसके लिए सुझाव भी दोगी… इधर मेला प्रशासन के सामने अब चुनौती बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर है…जिसके लिए व्यवस्था में सात बड़े बदलाव किए गए हैं…अब मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री बैन है…तो श्रद्धालुओं से डुबकी लगाने के साथ ही..संगम घाट छोड़ने की अपील की जा रही है।