Maha Kumbh Mela 2025: लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ नगर में पांच घंटे रहेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे।
मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। घटना के दौरान यातायात रोक दिया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी। आग से किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। घटना के दौरान यातायात रोक दिया गया।