Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के स्नान के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद प्रयागराज के महाकुंभ मेले में आस्था की लहर जारी है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। कल्पवासियों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं की भीड़ संगम तट पर आस्था और विश्वास का अद्भुत नजारा पेश कर रही है। प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए स्वच्छता और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था कर रहा है, ताकि हर व्यक्ति के अनुभव को स्मरणीय बनाया जा सके।
महाकुंभ मेले में पवित्र स्नान कर चुके करोड़ों श्रद्धालु इसे अपने जीवन का सौभाग्य मान रहे हैं। साधु-संतों का संतोष और उनके द्वारा दिया गया आशीर्वाद स्वच्छता कर्मियों के उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। मेले में स्वच्छता और सुव्यवस्था को लेकर किए गए प्रयास श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद अनुभव साबित हो रहे हैं। संगम में आस्था की डुबकी लगाने वालों का मानना है कि यह स्नान उन्हें आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है।