Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खुद को सख्त कानून-व्यवस्था वाली सरकार बताती है, जहां अपराधी या तो जेल में हैं या फिर भाग रहे हैं। लेकिन महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला हिस्ट्रीशीटर नाविक पिंटू महरा इस दावे की पोल खोल देता है। आखिर एक ऐसा व्यक्ति, जिस पर हत्या, बमबाजी, फिरौती, धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं, कैसे पूरे महाकुंभ में VIP लोगों को सेवा दे रहा था?