MP Election 2023: ज्योतिरादित्य सिंधिया( Jyotiraditya Scindia) के एक और समर्थक कांग्रेस की ओर लौट रहा है। नीमच जिले के जावड़ क्षेत्र के नेता, समंदर पटेल(samandar patel ), 18 अगस्त को अपने मूल पार्टी में वापसी करने की तैयारी में हैं, एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ(kamalnath) की मौजूदगी में।