Lucknow Murder Case: लखनऊ के एक होटल में अपनी मां और चार बहनों की हत्या के आरोपी 24 साल के अरशद (arshad) ने एक चौंकाने वाले वीडियो में कहा है कि उसने ये हत्याएं इसलिए कीं क्योंकि वो नहीं चाहता था कि उसकी “बहनें बिक जाएं”। इस चौंकाने वाले अपराध के कुछ घंटों बाद सामने आए वीडियो में अरशद ने आरोप लगाया है कि उसके होम टाउन बदायूं में पड़ोसियों और भू-माफियाओं ने उसके घर पर कब्जा कर लिया और उसकी बहनों को बेच डालने की योजना बनाई। वीडियो में अरशद ने कहा कि उसने अपनी मां और तीन बहनों की हत्या कर दी है और चौथी बहन मरने वाली थी। उसने शवों को भी दिखाया और कहा कि उसने उनका गला घोंट दिया और उनकी कलाई काट दी। इस काम में उसके पिता ने भी उसकी मदद की।