उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार को एक महिला और उसकी चार बेटियों की हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान महिला के 24 साल के बेटे अरशद के रूप में हुई है। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था। आरोपी ने अपनी मां आसमा के साथ-साथ बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या कर दी। वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
