LTTE Leader Prabhakaran Alive News: लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (liberation tigers of tamil eelam) यानि एलटीटीई (LTTE) का प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण (Velupillai Prabhakaran) मरा नहीं बल्कि जिंदा है। ये दावा है वर्ल्ड तमिल फेडरेशन (World Tamil Federation) के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन (Pazha Nedumaran) का। नेदुमारन ने ट्विट करते हुए कहा है कि जिस वी प्रभाकरण (V Prabhakaran) को श्रीलंका की सेना ने 21 मई 2009 को मार गिराने का दावा किया था, वो जिंदा है और पूरी तरह स्वस्थ्य है। लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण को ही भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) की हत्या का साजिशकर्ता माना जाता है।