‘छोटे राहुल’ ने क्यों कहा सरकार इस बार आलू तय करेगा?| Loktantra Bachao Mashaal Shanti March|Congress

Loktantra Bachao Mashaal Shanti March : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता साबित होने के बाद कांग्रेस लगातार विरोध जता रही है। मंगलवार शाम कांग्रेस ने लाल किले पर ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च’ किया। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता दिल्ली की सड़कों पर दिखाई दिए। लाल किले के पास कांग्रेस कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 23 वर्षीय फैसल कांग्रेस

नेता से अपनी शकल के मिलते-जुलते होने के कारण ‘छोटा राहुल’ के नाम से जाने जाते हैं। सबसे पहले बाघपत से ये भारत जोड़ो यात्रा में नज़र आए थे जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की थी जो खेती किसानी से जुडी हैं. अब राहुल गाँधी के समर्थन में आए छोटे राहुल ने सरकार के खिलाफ विरोध में अपनी बात रखी. देखिये ये स्पेशल रिपोर्ट।

और पढ़ें